Create your Account
Admission in eng College: इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए 30 हजार से अधिक आवेदन, चार राउंड में संपन्न होंगी प्रक्रिया
- VP B
- 04 Jul, 2024
कोसों के लिए 32 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराए हैं। इनमें से करीब 26 हजार ने अपने दस्तावेजों का सत्यापन भी करा लिया है।
Admission in eng College: भोपाल। प्रदेश के 300 इंजीनियरिंग और फामेर्सी कॉलेजों में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक), बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) में प्रवेश के लिए तकनीकी शिक्षा संचालनालय (डीटीई) द्वारा प्रक्रिया कराई जा रही है। फिलहाल काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत इसमें फर्स्ट और क्वालिफाइड राउंड जारी है। अब तक विभिन्न कोसों के लिए 32 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराए हैं। इनमें से करीब 26 हजार ने अपने दस्तावेजों का सत्यापन भी करा लिया है।
Admission in eng College: हालांकि 602 विद्यार्थियों के फॉर्म विभिन्न कारणों से रिजेक्ट भी हुए हैं। पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया 15 सितंबर तक चलेगी। इस बार चॉइस फिलिंग बाद में कराई जाएगी। वहीं बी फामेर्सी, डी. फामेर्सी, फार्म- डी सहित डिप्लोमा इंजीनियरिंग व अन्य डिप्लोमा कोर्सेस के लिए भी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। काउंसलिंग में सामान्य व टीएफडब्ल्यू के विद्यार्थियों के लिए एक साथ रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं।
दूसरे राउंड में जेईई के मेरिट के साथ 12वीं के विद्यार्थी भी पंजीयन करा सकेंगे। सभी कोर्सेस में प्रवेश के लिए 93 दिन काउंसलिंग होगी, 13 जून से शुरू हुई काउंसलिंग चार राउंड के साथ 15 सितंबर तक चलेगी। पहले दो चरण में सेंट्रलाइज्ड स्तर के होंगे। तीसरे राउंड में कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) होगी।
Admission in eng College: इसके बाद भी सीट खाली होने पर संस्था स्तर पर प्रवेश ले सकेंगे, लेकिन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बीई और बीटेक में करीब 56 हजार, बी. फामेर्सी में करीब 12 हजार, डी. फामेर्सी में करीब नौ हजार, डिप्लोमा इंजीनियरिंग में करीब 26 हजार सीट के लिए काउंसलिंग की जा रही है।
Related Posts
More News:
- 1. MP Accident : खाद लेकर लौट रहे दो किसानों की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मौत
- 2. MP Weather : मध्य प्रदेश में नवंबर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, भोपाल-इंदौर ने शिमला और मसूरी को पीछे छोड़ा, 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
- 3. Coldweb in Chhattisgarh: अंबिकापुर में शुरु हुई सरगुजिहा ठंड, मैनपाट में जमने लगी ओस की बूंदें, 4 डिग्री पहुंचा तापमान
- 4. Pakistan Supreme Court Blast: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में जोरदार धमाका, 12 घायल, जांच शुरू
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

