Breaking News
:

भोपाल इज्तिमा में आएं लाखों लोगों को संबोधित कर बोले मौलाना साद-जिंदगी में हर एक सुन्नत पर अमल करना इबादत है

इज्तिमा

भोपाल। राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी में चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा जारी है। लाखों लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली मरकज के मौलाना साद ने कहा कि अल्लाह के वायदे हक है, और अल्लाह के हुकुम के मानने पर है, मोमिन जब जब अपने मालिक को मान लेता है और उसके एक होने का इकरार करता है तो फिर अल्लाह उसको आजमाएगा, कैसे आजमाएगा यह उसके अधिकार क्षेत्र में है उसने नूरी फरिश्तों को आजमाया, फिर नबियों को आजमाया, और साहबा को आजमाया, जब यह लोग इस इम्तिहान में पास हो गए तो दोनों जहां की कामयाबी उनके कदमों में आ गई। हजरत मौलाना साद ने इज्तिमा के तीसरे दिन फजर की नमाज के बाद तकरीबन 10 लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो समाज में खराबी है इसका कारण यह है कि जिंदगी मनमानी है रब चाही जिंदगी नहीं है लोग हालात और मसलेहात के अनुसार दीन पर चल कर अल्लाह से गैबी मदद चाहते हैं।


जबकि कुदरत का कानून यह है की एक अल्लाह को मानने के बाद अल्लाह अपने बंदों को आजमाया करता है। यह कैसे मुमकिन है की बिना परीक्षा के कोई पास हो जाए। मौलाना साद ने कहा की अल्लाह ने अपने मासूम फरिश्तों को आजमाया और उनके सामने मिट्टी के बने हुए आदम को खड़ा किया और कहां की इसे सजदा करो, अल्लाह का हुक्म जानकर नूरी फरिश्तों ने सजदा किया मगर शैतान जो फरिश्तों का सरदार था उसके मन में यह आया की वह नूर से बना है और आदम मिट्टी से मैं इसे कैसे सजदा करूं अल्लाह का हुक्म नहीं मानने के कारण अल्लाह ने उसे इब्लिस बना दिया जो कयामत तक इस हाल में रहेगा। मौलाना साद ने कहा मुसलमान की जिंदगी का असल मकसद अल्लाह की हुकुम और रसूल के तरीकों को मानना है और हर हाल में मानना है उसका शुक्र और सब हर हाल में लाजिमी है। मौलाना ने कहा कि हालात के मुताबिक दीन पर चलना यह मुनाफिकों का अमल है और यह उनकी बुनियादी आदत है जो तारीख में दर्ज है।


मौलाना ने यह भी कहा की नबियों को आजमाया गया 120 साल की उम्र में हजरत इब्राहिम की दुआ कबूल हुई जिसमें उन्होंने दीन को बाकी रखने के लिए बुढ़ापे में औलाद को मांगा। अल्लाह ने बुजुर्ग को औलाद अता फरमाई मगर जब औलाद बड़ी हो गई तो उसको जीबा करने का आदेश दिया। नबी ने भी बिना देर किए खुदा के हुक्म को पूरा किया इसी तरह पैगंबर इस्लाम जो कि दोनों जहां के सरदार हैं उनके साहबा को आजमाया गया। मौलाना साद ने कहा कि जिंदगी में हर एक सुन्नत पर अमल करना इबादत है इबादत पूरे दीन पर चलने का नाम है। अल्लाह की आजमाइश आएगी और जब बन्दा उस पर खरा उत्तरेगा तो अल्लाह की मदद आयेगी। उससे पहले असर की नमाज में मरकज के हाल ही हाफिज मंजूर पुणे ने अपनी तकरीर में कहां की जब इंसान को अल्लाह को जात पर यकीन कामिल हो जाता है तो फिर मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है, और जब यकीन गड़बड़ होता है तो दुनिया में भी उसे बेचैनी बनी रहती है। आज मुसलमान सुकून को तलाश करने में बड़ी-बड़ी कोशिश करता है उसके बाद भी तमाम सहूलियतों के बावजूद से सुकून हासिल नहीं होता जबकि अल्लाह का जिक्र करने के बाद सबसे पहले उसे सुकून हासिल होता है। अल्लाह ने सुकून अपने जिक्र और फिक्र में रखा है। *


हर लेवल पर 50-50 वॉलंटियर, 24 घंटे 10 पुलिसकर्मी भी, 23 देशों से आए 142 मेहमान

राजधानी में आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आज तीसरा दिन है। आज इज्तिमा में 7 से 8 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है। आज भी तीन सेशन में तकरीर (उपदेश) होगी। इस साल इज्तिमे में 23 देश से 142 मेहमान आए हैं। इन्हें हाई सिक्योरिटी एरिया में ठहराया गया है। विदेश से आई इन जमातों के लिए तीन लेवल पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इज्तिमा कमेटी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर डॉ. उमर हफीज ने बताया कि 3 लेवल की सिक्योरिटी में हर लेवल पर 50-50 वॉलेंटियर्स तैनात रहते हैं। इनकी ड्यूटी 8 घंटे की रहती है। एक शिफ्ट खत्म होने पर दूसरे वॉलेंटियर्स चार्ज लेते है। यह प्रोसेस दिन-रात चलती रहती है। तीन शिफ्ट (8 X3 = 24) में वॉलटिवर ड्यूटी देते हैं। यहां चौकी से पुलिस भी आसपास नजर रखती है। यहां भी शिफ्ट में 10-10 पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। मेन गेट पर पुलिस के एक वॉच टॉवर पर भी चौबीस घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं।


15 लाख से ज्यादा लोगों का जमावड़ा

फजर की नमाज के बाद तक पंडाल के अलावा चारों तरफ लोग मौजूद हैं जिसमें इस्लामनगर, ईंट खेड़ी मार्ग पर लोग मौजूद है इसके बाद भी अभी तक लगभग ढाई हजार से अधिक जमाते इज्तिमा स्थल पर पहुंच चुकी है और जमातों का आना जारी है।


चाय नाश्ता का आयोजन

इज्तिमा स्थल पर समाजसेवियों ने पोहा और चाय का इंतजाम किया है जो लोग गाड़ियों से उतरते हैं उनको वहीं पर पानी चाय पोहा पेश किया जा रहा है इसके अलावा रास्ते भर भोपाल टॉकीज से लेकर ईट खड़ी तक बेशुमार लोगों ने दोनों तरफ चाय नाश्ता फ्रूट का इंतजाम किया है। एक समाज सेवी ने उबले हुए अंडे की व्यवस्था की है।


70 रुपए में भरपेट खाना

इज्तिमा स्थल पर मुस्लिम समाज ने खिदमत की गर्ज से 70 में भरपेट खाने का इंतजाम किया है, जिसमें गोश्त मांडे, जर्दा बिरयानी भरपेट खाने की व्यवस्था है। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के जोन बने हुए हैं जिसमें इंदौर रतलाम सिरोंज विदिशा के अलावा अन्य समाज के लोगों के भी फूड जोन है।


कल होगी सामूहिक दुआ

आज मगरिब बाद हजरत मौलाना साद का बयान होगा उसके बाद कल फजर के बयान के बाद सामूहिक दुआ होगी जिसमें तकरीबन 15 लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होंगे इसके साथ ही 77 वे इज्तिमा का समापन हो जाएगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us