Breaking News
Actor Prabhas's Instagram hack! This post went viral
Actor Prabhas's Instagram hack! This post went viral

एक्टर प्रभास का Instagram हैक! वायरल हुआ ये पोस्ट

 

Bollywood Desk : सुपर स्टार अभिनेता प्रभास का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। अभी यह साफ नहीं है की प्रभास ने अपना इंस्टा अकाउंट डिलीट किया है या सच में किसी ने उनका अकाउंट हैक किया है।

 

 

जानकारी के मुताबिक प्रभास का अकाउंट इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शो नहीं हो रहा है, इसी से उनके फैंस कयास लगा रहें हैं कि कहीं प्रभास का अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है। वहीं कुछ का मानना है कि प्रभास ने खुद अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है।

 

 

 

Actor Prabhas's
Actor Prabhas’s

 

अभिनेता प्रभास के प्रशंसक इससे काफी परेशान है क्योंकि उनका अकाउंट दिखाई नहीं दे रहा है। प्रभास के चाहने वाले ये सोच कर परेशान हुए जा रहे है कि कही खुद प्रभास ने ही यह अकाउंट बंद तो नहीं कर दिया है। अगर ऐसा है तो उनके करोड़ो चाहने वालों का दिल टूट जायेगा। वहीँ अब तक प्रभास की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।