actor aamir khan: सनसनीखेज खुलासा, ‘जो जीता वही सिकंदर’ पहले आमिर खान का करियर बर्बाद कर सकती थी, एक्टर को लेकर कह डाली बड़ी बात
- Sanjay Sahu
- 22 Nov, 2024
actor aamir khan: सनसनीखेज खुलासा, ‘जो जीता वही सिकंदर’ पहले आमिर खान का करियर बर्बाद कर सकती थी, एक्टर को लेकर कह डाली बड़ी बात
actor aamir khan: नई दिल्ली: फिल्ममेकर मंसूर खान, जो बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के चचेरे भाई हैं, ने हाल ही में अपने करियर और फिल्मों ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ की सफलता पर खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में मंसूर ने बताया कि कैसे शुरुआती दौर में उनकी सोच आमिर के करियर को गलत दिशा में ले जा सकती थी।
actor aamir khan: इंटरव्यू में मंसूर ने कहा कि ‘कयामत से कयामत तक’ बनाने से पहले उनके मन में एक स्पोर्ट्स ड्रामा बनाने का विचार था, जिसका कॉन्सेप्ट उनके पिता नासिर हुसैन का था। उन्होंने बताया, "मैंने एक कहानी लिखना शुरू की, जो बाद में ‘जो जीता वही सिकंदर’ बनी। उस समय मेरे दिमाग में आमिर था, जो सिर्फ 19-20 साल का था। अच्छा हुआ कि मैंने तब वह फिल्म नहीं बनाई, वरना आमिर का करियर बर्बाद हो सकता था।"
actor aamir khan: मंसूर ने आगे बताया कि वे अपनी स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने अपने पिता को ‘कयामत से कयामत तक’ डायरेक्ट करने दिया। उन्होंने कहा, "पिता ने बताया कि यह एक लव स्टोरी है। मैंने कहा, हर हिंदी फिल्म लव स्टोरी ही होती है। ट्रायल शो के दौरान मैं फिल्म से नाखुश था और सीन दोबारा शूट करने की बात कर रहा था, लेकिन मेरे पिता को पूरा विश्वास था कि फिल्म हिट होगी।"
actor aamir khan: ‘कयामत से कयामत तक’ की सफलता के बाद मंसूर को लगा कि वे ‘जो जीता वही सिकंदर’ को गलत दिशा में ले जा रहे थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरी तरह से दोबारा लिखा। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पिता को दर्शकों की नब्ज समझ में आ गई थी, जबकि उन्हें इसका अंदाजा नहीं था।
actor aamir khan: आजकल मंसूर तमिलनाडु में रहते हैं और खेती करते हैं। वे अब कम ही फिल्मों पर काम करते हैं, लेकिन आमिर के कहने पर प्रोजेक्ट्स से जुड़ते हैं। उन्होंने हाल ही में आमिर के बेटे जुनैद खान की आने वाली फिल्म पर काम किया है। गौरतलब है कि ‘कयामत से कयामत तक’ की रिलीज के दौरान आमिर और जूही चावला की गाड़ी पर पथराव किया गया था, जिससे वे बड़ी मुश्किल से बच सके थे।