एकल अभियान संच माकड़ी के आचार्य बहनों एवं शिशु मंदिर छात्राओं ने पुलिस कर्मियों एवं सुरक्षा जवानों को बांधी राखी
- Sanjay Sahu
- 20 Aug, 2024
एकल अभियान संच माकड़ी के आचार्य बहनों एवं शिशु मंदिर छात्राओं ने पुलिस कर्मियों एवं सुरक्षा जवानों को बांधी राखी
रोशन सेन/माकड़ी - आज 20/8/2024 को एकल अभियान संच माकड़ी के आचार्य बहनों एवं शिशु मंदिर के छात्रों के द्वारा माकड़ी थाना चौकी के पुलिस कर्मियों एवं सुरक्षा जवानों को राखी बांधकर बहनों का फर्ज निभाया आचार्य बहनों का कहना था कि देश के जवान घर परिवार छोड़कर देश के सुरक्षा में लगे हैं और वह इस त्यौहार को अपने घर जाकर नहीं मना पाते। यह कार्यक्रम संच समिति एवं एकल विद्यालय के भाइयों और संच प्रमुख के संघ के कार्यकर्ताओं के माध्यम से संपन्न हुआ । आचार्य बहनों ने जवानों को अपना भाई मानकर रक्षा सूत्र बांधकर जवानों को बहन की कमी को पूरा करने का फर्ज निभाया।