Breaking News

Acer ने लांच किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर MUVI-125-4G, जानें कीमत

 

 

टेक डेस्क : कंप्यूटर बनाने के लिए मशहूर कंपनी एसर अब नए अवतार में नज़र आने वाली है, एसर ने अपने न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर Acer MUVI-125-4G को लॉन्च कर दिया है. एसर ने इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक मोटरसायकल निर्माता ई-बाइक-गो eBikeGo के साथ नीलकर बनाया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की है।

चार्ज होने में कितना समय लेगी एसर एमयूवीआई 125 4जी

Acer MUVI-125-4G में 48V, 35.2Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी दिया है. यह एक रिमूवेबल बैटरी पैक है। कंपनी दावा है कि फुल चार्ज होने में बैटरी को 4 घंटे से भी कम समय लगता है।

Acer MUVI 125 4G की माइलेज और स्पीड

Acer MUVI-125-4G माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर ये ई-स्कूटर 80 किलोमीटर की माइलेज देगा है। वहीँ इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

Acer MUVI 125 4G: ब्रेकिंग और सस्पेंशन

ACER ने कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। सस्पेंशन में इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग एडजस्टेबल स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर दिया है।