Breaking News
Accused Martin Samuel arrested with 2000 pieces of banned drug tablets
Accused Martin Samuel arrested with 2000 pieces of banned drug tablets

2000 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी मार्टिन सेमुवल गिरफ्तार

 

रायपुर : रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है. नशे का काला बाजारी करने वाले एक व्यक्ति को रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया है. एंटी क्राइम ब्रांच साईबर यूनिट नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि टिकरापारा थाना क्षेत्र मठ पुरैना सिमरन सिटी गेट के पास एक अज्ञात व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाएं रखा है और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है.

जिसके बाद पुलिस टीम और एंटी क्राइम ब्रांच साईबर यूनिट नारकोटिक्स सेल ने आरोपी को प्रतिबंधित टेबलेट के साथ रंगे हांथो गिरफ्तार किया। बता दें मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार उसके द्वारा बताए गए जगह पर आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरू की गई. जिसके बाद आरोपी युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम मार्टिन सेमुवल उर्फ गोल्डी निवासी टिकरापारा रायपुर बताया।

आरोपी से बरामद बैग की तलाशी लेने पर बैग में नाईट्रोटेन नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में मार्टिन सेमुवल उर्फ गोल्डी से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात मांगने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर पुलिस को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

जिसके बाद आरोपी मार्टिन सेमुवल को गिरफ्तार कर उसके पास रखे कुल 2000 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोटेन कीमती लगभग 45,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 552/2023 धारा 22(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। आरोपी द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को कहां से लाया गया है, इस संबंध में पूछताछ जारी है।

कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. सरफराज चिश्ती, कृपासिंधु पटेल, मोह0 सुल्तान, आर. प्रमोद बेहरा, दिलीप जांगडे, राजिक खान तथा थाना टिकरापारा से सउनि. इन्द्र कुमार आडील, अतुलेश राय, आर. सुनील पाठक, अरूण ध्रुव एवं रूप राम ध्रुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।