Breaking News

बड़ा हादसा : अचानक गिरी School की छत, 27 बच्चे मलबे में दबे

इंडिया |हरियाणा गन्नौर के जीवानंद पब्लिक स्कूल (School) में बड़ा हादसा हो गया। स्कूल के एक कमरे की छत अचानक गिरने से तीसरी कक्षा के 27 बच्चे मलबे के नीचे दब गए. इसके साथ ही छत पर मिट्टी डालने के काम में जुटे 3 मजदूर भी घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां घायलों का इलाज जारी है वहीं गंभीर रूप से घायल 7 बच्चों को पीजीआई रोहतक रेफर किया है।

बता दें गन्नौर के गांव बांय स्थित स्कूल के तीसरी कक्षा के कमरे की कच्ची छत पर गुरुवार को मिट्टी डाली जा रही थी। इसी दौरान अचानक छत भरभरा कर नीचे गिर गई। जिससे कमरे में मौजूद 27 बच्चे और छत पर काम कर रहे मजदूर घायल हो गए। आनन-फानन में घायल बच्चों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया। 20 बच्चों और 3 मजदूरों का प्राथमिक उपचार दिया गया है।

7 बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे की सूचना के बाद एसडीएम सुरेंद्र दूहन, सिविल सर्जन जयकिशोर व बड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार समेत आला अधिकारी एवं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।