Accident News: पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। धारचूला- लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग गर्बाधार के समीप आदि कैलाश यात्रियों को ला रही यात्री जीप 500 मीटर नीचे काली नदी में गिर गई । हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है।
Accident News: पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आज सुबह से लाशों को तलाशने का काम शुरू किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना का शिकार होने वालों में दो श्रद्धालु बेंगलुरू के और दो अन्य तेलंगाना के हैं और दो व्यक्ति उत्तराखंड के ही हैं। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।
Accident News: रात में अंधेरे के साथ ही वर्षा भी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा बुधवार सुबह से एसडीईआरएफ की टीम दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा से शुरू कर दी है. बताया गया है कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वह बेहद खतरनाक चट्टानी खाई है। ऐसे में किसी के भी बचने की उम्मीद कम ही है। दुर्घटना में हताहत होने वालों में दो यात्री बेंगलुरु दो यात्री तेलंगाना और दो यात्री उत्तराखंड के बताए जा रहे हैं।