Create your Account
टिकट की कालाबाजारी पर लगाम लगाने रेलवे की विशेष टीम रखेगी नजर, ट्रेनों में लगातार बढ़ रही वेटिंग
भोपाल। दीपावली व छठ के त्यौहार के चलते ट्रेनों में कंफर्म टिकटों की मारामारी देखने को मिल रही है। इस दौरान एजेंट व दलालों द्वारा टिकटों की कालाबाजारी की पूर्व में घटनाएं सामने आ चुकी है। सबसे अधिक तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान इस तरह के मामले सामने आ चुके है। इन पर लगाम लगाने के लिए रेलवे अभी से सतर्क हो गया है। इसको लेकर भोपाल रेल मंडल की ओर से एक विशेष टीम बनाई गई।
जोकि रेलवे बुकिंग काउंटरों पर गुप-चुप तरीके से नजर रखेगी। सीसीटीवी कैमरों से रखी जाए रही नजरः दीपावली व छठ पर्व में भले ही अभी करीब 13 दिन बाकी है। लेकिन रेलवे टिकट को लेकर इन दिनों टिकट काउंटरों पर मारामारी देखने को मिल रही है। आरक्षण केंद्रों पर टिकट बुक कराने वालों की भारी भीड़ जुट रही है। तो टिकट का कालाबाजारी करने के लिए दलाल व एजेंट सक्रिय हो गए हैं। त्यौहारी सीजन में टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) की अतिरिक्त टीमों को तैनात किया है।
जिसमें टिकट चेकिंग स्टाफ से लेकर आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही आरक्षण केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। तो वहीं भोपाल समेत मंडल के अन्य स्टेशनों के आसपास संचालित होने वाले एमपी ऑनलाइन सेंटरों पर टीम नजर रखे हुए हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विशेष जांच शाखा की ये टीमें रोजाना मुख्यालय को रिपोर्ट देंगी।
इन दिनों कई ट्रेनों में 180 से 190 तक की वेटिंग
भोपाल से विभिन्न रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में इन दिनों 180 से 190 तक वेटिंग देखने को मिल रही है। खासकर भोपाल से होकर उप्र व बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक सीटों की डिमांड है। ऐसे में टिकटों की कालाबाजारी होने की पूरी संभावना है, जिसको लेकर मुखबिरों को सक्रिय करने के साथ ही विशेष टीमों का गठन किया गया है।
Related Posts
More News:
- 1. Kumbh Mela: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट साथियों के साथ करेंगे संगम स्नान, विपक्ष को भी दिया न्योता
- 2. Chhattisgarh to Toughen Laws Against Forced Conversions, Draft for New Law Under Preparation
- 3. पुलिस ने बरामद किए गुम हुए 60 लाख रुपए के 200 मोबाइल, लोगो के चेहरों पर लौटी मुस्कान
- 4. Montek Singh Ahluwalia bats for review of subsidies, to curb fiscal deficit
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.