सर्व आदिवासी समाज द्वारा एक दिवसीय पेशा कानून कार्यशाला का सेमरा सत्संग भवन में किया गया आयोजन ।
- Sanjay Sahu
- 17 Nov, 2024
सर्व आदिवासी समाज द्वारा एक दिवसीय पेशा कानून कार्यशाला का सेमरा सत्संग भवन में किया गया आयोजन ।
राकेश भारती/कुसमी / बलरामपुर । सर्व आदिवासी समाज जिला बलरामपुर के तत्वाधान में जिला संरक्षक राजेन्द्र भगत की उपस्थित में बलरामपुर जिलाध्यक्ष बसन्त कुजूर के मुख्य आतिथ्य में ब्लाक अध्यक्ष सुनील नाग की अध्यक्षता में कुसमी सेमरा सत्संग भवन में पेशा क़ानून-1996 के सम्बंध में एक दिवसीय कार्यशाला रखा गया ।
जिसमे कांकेर जिला से ट्रेनर तिरुमाल अश्वनी कांगे , जगत मरकाम के द्वारा पेशा कानून एवं वन अधिकार के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया,उन्होंने पांचवी अनुसूची अंतर्गत ग्राम सभा के अधिकारों के बारे में विस्तृत अवगत कराया गया जिसमे प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज महिला जिला संरक्षक महिमा कुजूर,जिला उपाध्यक्ष तारा नगेशिया,सचिव कुलदीप तिर्की,ब्लाक संरक्षक देवधन भगत ,कुसमी कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बुनकर, महामंत्री अम्बिकेश्वर पैंकरा, सचिव जितेंद्र एक्का,युवा विंग कार्यकारी अध्यक्ष गौरव कुजूर,महामंत्री मुकेश खेश,मीडिया प्रभारी मुनेश्वर राम,अंकित मिंज,सरपँच श्री हरेंद्र पैकरा ,सतेंद्र एक्का,समाज प्रमुख झलदेव राम,राधेश्याम पैकरा, ललित सुमन , सहित क्षेत्र से बड़ी संख्या में माता बहन काफी संख्या में उपस्थित होकर उत्सुकता के साथ प्रशिक्षण लिए।