नई दिल्ली : मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे भिवानी के बहल क्षेत्र के गांव सेरला के समीप बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, और दो युवकों ने इलाज के लिए लेकर जाते समय रस्ते में दम तोड़ दिया। दुर्घटना कार और ट्रक के बिच हुआ।
बीते मंगलवार की देर रात छह युवक गाड़ी में सवार हो कर गांव सेरला की ओर आ रहे थे तभी सड़क पर खड़े एक ट्रक से उनकी गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना भीषण था कि गाड़ी के परखर्चे उड़ गए. गाड़ी में सवार चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो युवकों की इलाज के लिए लेकर जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
सभी युवकों के शवों को नागरिक अस्पताल लाया गया। पुलिस मृतकों के शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम कराएगी। पुलिस की एक टीम ने बुधवार को मौके पर पहुुंचकर छानबीन की है। वहीँ पुलिस मृतकों की पहचान कराने के साथ आगे की कार्रवाई में जुटी है।
भिवानी के गांव भुंगला से बलेनो गाड़ी में से पांच युवक बहल जा रहे थे। कार और ट्रक के भीषण टक्कर से ट्रक के पीछे रस्से खींच रहे ट्रक के क्लीनर की भी मौत हो गई। मृतक प्रदीप के भाई सुनील ने बताया कि प्रदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वहीं बाकि मृतकों की अभी पहचान की जा रही है।