होम्योपैथिक डॉक्टर पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, झुलसने से मौत, तीन घायल, बिजली विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
- Ved B
- 13 Aug, 2024
लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर रूपेंद्र तिवारी ने दम तोड़ दिया। इधर हाई टेंशन लाइन गिरने के बाद लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा।
भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सुंदर नगर में सोमवार रात हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर जमीन पर गिरने से करंट फेल गया। हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आए होम्योपैथिक डॉक्टर उपेंद्र तिवारी की झुलसने से मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए,घायलों का इलाज जारी हैं। मौके पर मौजूद लोगो के मुताबिक जिस स्थान पर हाईटेंशन लाइन गिरी थी, वहां पानी भरा हुआ था।
उसके चलते ही घटना ने विकराल रूप ले लिया। पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें हाई टेंशन लाइन जमीन पर गिरने के बाद मृतक डॉक्टर अपने क्लीनिक के सामने से बोर्ड और बाइक को अलग हटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस कोशिश के दौरान उन्हें तेज शॉर्ट लगा और वह वहीं गिर पड़े। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सीपीआर दिया और पास के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए।
लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर रूपेंद्र तिवारी ने दम तोड़ दिया। इधर हाई टेंशन लाइन गिरने के बाद लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा। घटना के बाद एकत्रित हुए लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा कर दिया,मौके पर पहुंची अशोक गार्डन पुलिस ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।