दिल दहलाने वाली त्रासदी, आग के तांडव ने फिर छीनी मासूमों की जिंदगी...

- Rohit banchhor
- 17 Mar, 2025
अचानक लगी आग ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते यह खेल का मैदान मातम में बदल गया।
Jharkhand News : चायबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर आग ने कोहराम मचाया है। सोमवार सुबह गितिलिपि गांव में घास के ढेर में लगी भीषण आग ने चार मासूम बच्चों की जिंदगी छीन ली। मृतकों में एक लड़का और तीन लड़कियां शामिल हैं, जो खलिहान में रखे पुआल के ढेर में खेल रहे थे। अचानक लगी आग ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते यह खेल का मैदान मातम में बदल गया।
Jharkhand News : पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे की है। आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच टीम मौके पर भेजी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चे घास के ढेर के पास खेल रहे थे, तभी आग की लपटों ने उन्हें घेर लिया। पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चों को बचाना असंभव हो चुका था।
Jharkhand News : तीन साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना-
यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस क्षेत्र में ऐसी दिल दहलाने वाली घटना हुई हो। तीन साल पहले, इसी जिले के झिंकपानी गांव में भी दो मासूम बच्चे (3 साल और ढाई साल) पुआल में लगी आग की भेंट चढ़ गए थे। उस घटना में भी बच्चे घर के पास खेल रहे थे, जब पुआल में आग लग गई। पास में बज रहे डीजे की तेज आवाज के कारण बच्चों की चीखें किसी ने नहीं सुनीं। जब तक लोगों को भनक लगी, तब तक दोनों बच्चे पूरी तरह झुलस चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी।