Breaking News
:

एक अच्छा काम: गरीबों के लिए हुआ भंडारे का आयोजन, MD हर्षित सिंघानिया कर रहे जरुरतमंदों के लिए हर संभव प्रयास

Harshit Singhania, a young social activist from Raipur, organized a free community meal (Bhandaara) under his initiative "Ek Achha Kaam" for the underprivileged. The event took place in front of Rajkumar College in Raipur, benefiting many people in need.

Ek Achchha Kaam: रायपुर: रायपुर शहर के युवा समाजसेवी हर्षित सिंघानिया (Harshit Singhania) ने अपनी सामाजिक मुहिम "एक अच्छा काम" के तहत गरीबों और जरुरतमंदों के लिए भंडारे का आयोजन किया। यह भंडारा रायपुर के राजकुमार कॉलेज के सामने आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए।




 Ek Achchha Kaam:
इस कार्यक्रम में पुलाव, दाल और पेयजल की व्यवस्था की गई थी, जिसे हर्षित सिंघानिया
(Harshit Singhania) और उनकी टीम ने खुद मिलकर तैयार कराया। खास बात यह रही कि हर्षित ने न केवल भंडारे का वितरण किया, बल्कि स्वयं भी भंडारे में भोजन ग्रहण कर समाज के प्रति अपनी सादगी और प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश किया। भंडारे में आए लोगों ने हर्षित सिंघानिया के इस कार्य की जमकर सराहना की। उपस्थित लोगों ने कहा कि उनकी सादगी और समाजसेवा के प्रति उनके समर्पण ने सभी को प्रेरित किया है। यह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी है।


Ek Achchha Kaam: हर्षित सिंघानिया और उनकी टीम लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। "एक अच्छा काम" मुहिम के तहत वे लगातार ऐसे कार्य कर रहे हैं, जो जरुरतमंदों की सहायता और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते हैं।




Ek Achchha Kaam:
इस अवसर पर हर्षित ने कहा, "हमारा उद्देश्य केवल भोजन वितरित करना नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति को यह अहसास कराना है कि वे अकेले नहीं हैं। समाज की मदद करना हमारा कर्तव्य है और हम इसे पूरी निष्ठा से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"


Ek Achchha Kaam: इस प्रेरणादायक पहल ने न केवल गरीबों और जरुरतमंदों के लिए सहायता प्रदान की, बल्कि अन्य युवाओं को भी समाजसेवा के कार्यों में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us