Breaking News
हादसों
हादसों

लापरवाही और अनदेखी की वजह से 66,744 मौतें, सड़क हादसों के चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

नई दिल्ली : सड़क सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन द्वारा कई तरह के जागरूकता अभियान चलाये जाते है। सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए समय समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं लेकिन साल 2022 के सड़क हादसों के आकड़े ने सब को चौका दिया है। यातायात के अभियान, विज्ञापन सभी फेल साबित हो रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2022 में कुल 4,61,312 दुर्घटनाएं दर्ज की गयी है और इनमे 1 लाख 68 हजार 491 लोगों की जान गयी है।

वहीँ वर्ष 2021 में 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गयी थी जिसमे से 153972 लोगों की मौत हुई थी और 384448 लोग घायल हुए थे। साल 2022 के मुकाबले साल 2021 में 15.3 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इन हादसों में मौत के पीछे का कारण लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाना, तेज रफ़्तार, अनदेखी, सीट बेल्ट न लगाना जैसे प्रमुख कारण निकल कर सामने आये है।

इस राज्य में सबसे ज्यादा मौत

हेलमेट नहीं पहनने की वजह से दोपहिया वाहन चालकों की दुर्घटना में जान गवाने वाले राज्य तमिलनाडु (6344), उत्तरप्रदेश 3883, महाराष्ट्र 3782, मध्यप्रदेश 3444 और छत्तीसगढ़ 2867 है।