5G Phones:अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन बाजार बना भारत, जानें कौन है नंबर-1
- Pradeep Sharma
- 06 Sep, 2024
5G Phones: भारत अब 5G स्मार्टफोन के वैश्विक बाजार में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है, जबकि चीन पहले स्थान पर
नई दिल्ली। 5G Phones: भारत अब 5G स्मार्टफोन के वैश्विक बाजार में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है, जबकि चीन पहले स्थान पर बना हुआ है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 5G स्मार्टफोन की शिपमेंट में अमेरिका को पछाड़ दिया है। चीन 5G स्मार्टफोन बाजार के 32% हिस्से पर कब्जा बनाए हुए है, जबकि भारत का हिस्सा 13% है। अमेरिका की बाजार हिस्सेदारी अब 10% हो गई है, जिससे वह तीसरे स्थान पर आ गया है।
भारत में 5G स्मार्टफोन्स की बढ़ती मांग
5G Phones: काउंटरपॉइंट रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट प्रचीर सिंह के अनुसार, भारत में सैमसंग, वीवो, श्याओमी और अन्य ब्रांडों की बजट श्रेणी में 5G स्मार्टफोन की बढ़ती उपलब्धता ने इस बाजार के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सिंह ने कहा, "बजट सेगमेंट में 5G हैंडसेट्स की शिपमेंट में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे उभरते बाजारों में इस सेगमेंट की तेजी को दर्शाया जा रहा है।"
वैश्विक 5G स्मार्टफोन बाजार की स्थिति
वैश्विक स्तर पर एप्पल 5G स्मार्टफोन शिपमेंट में 25% से अधिक हिस्सेदारी के साथ अग्रणी है, जिसमें आईफोन 15 और आईफोन 14 सीरीज़ की प्रमुख भूमिका है। सैमसंग 21% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसमें गैलेक्सी A और S24 सीरीज़ की अहम भूमिका है। श्याओमी ने भारत में तिहरी अंकीय वृद्धि दर्ज की है और इसे मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप और चीन में भी अच्छा प्रदर्शन मिला है।
5G Phones: भारत का बढ़ता महत्व
श्याओमी और वीवो जैसी कंपनियों के लिए भारत एक प्रमुख बाजार के रूप में उभरा है। वीवो के लिए भी भारत, चीन और अन्य एशियाई देशों के साथ एक महत्वपूर्ण ग्रोथ एरिया बना हुआ है। भारत में 5G स्मार्टफोन की बढ़ती मांग इसे वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण बाजार बना रही है।
काउंटरपॉइंट के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने बताया कि 2024 की पहली छमाही में 5G हैंडसेट्स की कुल हैंडसेट मार्केट में हिस्सेदारी 54% से अधिक हो गई है, जो पहली बार 50% के पार पहुंची है। जैसे-जैसे बजट कैटेगरी में 5G हैंडसेट्स की उपलब्धता बढ़ेगी और 5G नेटवर्क का विस्तार होगा, यह प्रवृत्ति और तेज़ी से बढ़ेगी।