साइलेंट हार्ट अटैक के 5 कारण, डॉक्टर राजिब लोचन भांजा ने परामर्श के बारे में दी ये अहम जानकारी
- sanjay sahu
- 01 Aug, 2024
साइलेंट हार्ट अटैक के 5 कारण, डॉक्टर राजिब लोचन भांजा ने परामर्श के बारे में दी ये अहम जानकारी
रजनीश सिंह/मुंगेली/बिलासपुर: आज के दौर में युवाओं में हार्ट अटैक और हार्ट डिजीज की खबरें बहुत ज्यादा देखने को मिल रही हैं. हालांकि ये अभी भी एक बहुत बड़ा सवाल है कि युवा लोगों में दिल की बीमारियों के मामले तेजी से बढ़े हैं। कभी ये बीमारियां बुजुर्गों तक ही सीमित थीं, लेकिन अब युवा वर्ग भी इन समस्याओं का सामना कर रहा है।
वहीं बिलासपुर के डॉक्टर राजिब लोचन भांजा ने साइलेंट हार्ट अटैक के 5 कारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। डॉक्टर का कहना है कि स्ट्रेस और टेंशन, डायबिटिज और मोटापा, शराब और सिगरेट पीना, फिजिकल एक्टिविटी न करना, ज्यादा आॅयली फैटी और प्रोसेड फूड आदि कारण बताया है। डॉक्टर राजिब लोचन भांजा का कहना है कि साइलेंट हार्ट अटैक से अब ईईसीपी थैरेपी के माध्यम से बचा जा सकता है। आप ईईसीपी ट्रीटमेंट के लिए परामर्श लें सकते हैं।