Breaking News
Download App
:

किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 4 गिरफ्तार, लौह अयस्क भरा दो ट्रक एवं लोडिंग के लिए उपयोग किया गया पोकलेन जब्त

लौह अयस्क की अवैध

किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 4 गिरफ्तार, लौह अयस्क भरा दो ट्रक एवं लोडिंग के लिए उपयोग किया गया पोकलेन जब्त


फकरे आलम/दंतेवाड़ा - बचेली: जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अवैध गतिविधियों एवं अपराधों को रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय (भा.पु.से.) जिला दन्तेवाड़ा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन  (रा.पु.से.) के मार्ग दर्शन एवं श्री राहूल उयके एस.डी.ओ.पी. दन्तेवाड़ा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक विजय पटेल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ.

एन.एम.डी.सी किरन्दुल से ट्रक क्रमांक सी.जी 15 एसी 5708 एवं सी.जी. 04 एम.ए. 8941 पर अवैध रूप से लौह अयस्क परिवहन करने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ पातररास न्यू बाईपास रोड के पास मुखबीर के बताये अनुसार दोनों संदिग्ध वाहन को प्रातः 03.00 बजे रोककर पूछताछ किये एवं ट्रक में लोड लौह अयस्क के बारे में पूछताछ करने पर एवं लौह अयस्क संबंधी पेपर की मांग करने पर गोलमोल जवाब देना एवं पेपर नहीं होना बताने पर संदिग्ध ड्रायवरों को एवं साथ मे बैठे व्यक्ति को हिरसत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम-(1) जलंधर बिहारी पिता श्री बालमोहन बिहारी उम्र 45 वर्ष पता बचेली (2) मनोज कुमार साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 33 वर्ष पता किरन्दुल (3) यादराम यादव पिता कल्याण सिंह उम्र 33 वर्ष पता बलियारा धमतरी (4) मोहन मण्डावी पिता आयतू मण्डावी उम्र 23 वर्ष पता ग्राम बास्तानार जिला बस्तर से पूछताछ करने पर बताये कि एम.बी. साईड एन.एम.डी.सी. किरन्दुल से हुंडई कंपनी की 200 मशीन से एम.बी. साईड के लोडिंग  से आपरेटर मनोज साहू ने दोनों ट्रकों में 200 मशीन से लोड किया था। दोनों ट्रकों में भरे लौह अयस्क को जगदलपुर तक छोड़ रहे थे।


 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दन्तेवाड़ा निरीक्षक विजय पटेल, उपनिरीक्षक रामकुमार श्याम, सउनि प्रशांत सिंह आर. 387 राजेश इस्ताम, आर. 704 जुगलाल नेताम, डीएसएफ आर. 3155 बुधराम बेंजाम का विशेष योगदान रहा। उक्त कार्यवाही वन विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही किया गया।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us