Breaking News
Image Ad

Parliament Special Session: अधीर रंजन ने कहा- संसद में जो संविधान दिया गया उसकी प्रस्तावना में सेक्यूलर, सोशलिस्ट शब्द नहीं,नेता प्रतिपक्ष के आरोप को सरकार ने किया खारिज

Image Ad

नई दिल्ली। Parliament Special Session: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि नए संसद भवन में प्रवेश के समय जो संविधान की कॉपी केंद्र सरकार की ओर से दी गई उसकी प्रस्तावना में सेक्यूलर, सोशलिस्ट शब्द नहीं थे।

Parliament Special Session: अधीर रंजन ने संविधान की प्रस्तावना का ज़िक्र करते हुए कहा- संविधान की प्रस्तावना है- हम भारत के लोग, भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए…. जो संविधान हमें मिला है उसमें सेक्यूलर और सोशलिस्ट शब्द है ही नहीं।

Parliament Special Session: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम जानते हैं कि दोनों शब्द शामिल हुए थे 1976 में, लेकिन आज की तारीख़ में अगर कोई संविधान हमें दे और अगर उसमें सेक्यूलर और सोशलिस्ट दोनों शब्द ना हों तो ये गहरी चिंता की बात है।

Parliament Special Session: इस बीच, सरकार ने भी अपना पक्ष रख दिया है। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि सरकार ने संविधान की मूल प्रति ही सभी सदस्यों को भेंट की है। संविधान की मूल प्रति देखने के लिए बाद कांग्रेस और टीएमसी के आरोप खारिज हो जाते हैं।

Join Whatsapp Group