Breaking News
Image Ad

3000 रूपए उधार नहीं चुकाने में मंडी में नग्न करके घुमाया , वीडियो भी वायरल

Image Ad

Noida crime news : / vyapari ko mandi me nagn karke ghumaya aur video bhi banaya viral / नोएडा के मंडी क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है दरअसल नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के मंडी में 3000 रूपए उधार नहीं चुकाने पर व्यापारी को नग्न के कुछ लोग मंडी में रैली निकाले थे जानकरी के अनुसार वीडियो में एक शख्स को नंगा करके बाजार में घुमाया जा रहा है। दूसरी तरफ उसकी वीडियो भी बनाई जा रही थी। इस व्यक्ति पर लहसुन के 3,000 हजार रुपए बकाया था। बकाया न चुकाने पर मंडी पर ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और नंगा करके बाजार में घुमाया।

सुन्दर से उधार लिए थे 5600 रूपए

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने आढ़ती के खिलाफ कार्यवाई करते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है। फेस-2 में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। पीड़ति ने जानकरी देते हुए बताया कि वह ठेले पर लहसुन बेचता है, उसने एक महीने पहले सुन्दर से 5600 रूपए उधार लिए थे वहीँ मंगलवार को 2500 रुआपये वापस भी कर दिए , बाकि रकम बाद में लौटाने का निवेदन भी किया।

घटना के बाद से फुटकर व्यापारियों में रोष

बहरहाल पुलिस वीडियो को खंगाल रही है जल्द ही गिरफ़्तारी की जाएगी इस मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट धमेंद्र कुमार ने बताया कि फेज-2 की फूल मंडी में सरस्वती ट्रेडिंग कंपनी है। कंपनी सुंदर की है। वो काफी लंबे समय से फेज-2 में अपनी दुकान चला रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इस घटना के बाद से फुटकर व्यापारियों में रोष भी है।

Join Whatsapp Group