Breaking News
Image Ad

मोटरसाइकिल मे मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Image Ad

कीर्ति मंडल, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ जगदलपुर नगरनार पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित करने पर थाना प्रभारी थाना नगरनार निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम गठित किया गया की पतासाजी के दौरान जरिये मुखबीर सूचना पर थाना नगरनार क्षेत्रअंतर्गत ग्राम माचकोट तिराहा के पास आरोपी कांडा प्रधानी पिता स्व0 गुरु प्रधानी उम्र 40 साल निवासी ग्राम नुवागांव पोस्ट हल्दीकुंड, तहसील व्यापारीगुण्डा थाना रामगिरी जिला कोरापुट ओडिसा को होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक OD 10 1494 मे 10.394 किलोग्राम अवैध मादक प्रदार्थ गांजा ओडिसा से छत्तीसगढ़ परिवहन करते हुए पकड़ा गया| उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Join Whatsapp Group