Breaking News
Image Ad
women reservation bill

women reservation bill : आज नए संसद में पेश हो सकता है महिला आरक्षण बिल, फैसले से लोकसभा में 180 महिलाएं होंगी, सोनिया गांधी ने दिया ये बड़ा बयान …

Image Ad

नई दिल्ली। कल स्पेशल सेशन के बाद कल शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई। भारतीय संसद की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में शुरू होने वाली है और लोकसभा व राज्यसभा दोनों की बैठकें पहली बार नए परिसर में होंगी। भारतीय राजनीति के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है।

READ MORE : Cobra Commando: कोबरा कमांडो जम्मू-कश्मीर में तैनात, घुसपैठ रोकने जंगल और गुरिल्ला वॉर फेयर में करेंगे सेना की मदद

सूत्रों के हवाले से बताया कि महिला आरक्षण बिल को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बिल को मंजूरी मिलने की बात कही। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चर्चा इस बात की भी है कि केंद्र सरकार लोकसभा में 180 सीटें बढ़ा सकती है। फिलहाल लोकसभा में 543 सीटें हैं। अगर सरकार सीटें बढ़ाने का फैसला लेती है तो यह आंकड़ा बढ़कर 743 हो जाएगा।

READ MORE : राशिफल : मंगलवार को इन राशियों पर हनुमान जी बरसाएंगे अपनी कृपा, कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है

इधर, महिला आरक्षण बिल पर अब अलग-अदलज दलों का बयान आना शुरु हो गया है। सोनिया गांधी मंगलवार को संसद भवन पहुंची और मीडिया से बातचीत में कहा कि महिला आरक्षण बिल कांग्रेस का दिया हुआ है। सोनिया गांधी ने कहा यह हमारा है, अपना है।

READ MORE : Ganesh Chaturthi 2023 : आज विराजेंगे बप्पा, जानें शुभ मुहूर्त से लेकर पूजन विधि …

वहीँ महिला आरक्षण बिल पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा. कैबिनेट बैठक में कोई ब्रीफिंग नहीं हुई…महिला आरक्षण बिल को लेकर अगर सरकार की नीयत साफ है तो हम इसमें और स्पष्टता चाहते हैं। लालू यादव के समय से हमारी पार्टी का मानना ​​है कि अगर आपका विचार प्रतिनिधित्व बढ़ाने का है तो यह तब तक संभव नहीं है जब तक आप एससी, एसटी और ओबीसी की महिलाओं के लिए कोटा नहीं देते। कोटे के भीतर एक कोटा होना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हमें सामाजिक न्याय पर लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

READ MORE : Big Breaking : आज से नए संसद का होगा श्री गणेश, पैदल जाएंगे पीएम मोदी, नई उम्मीदों के साथ शुरु होगी नई संसद … पुराने संसद भवन पहुंचे सांसद

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द लाया जाए और पारित किया जाए। महिला आरक्षण बिल की शुरुआत यूपीए और खासकर मैडम सोनिया गांधी ने की थी। इसमें इतना समय लग गया, लेकिन अगर इसे पेश किया जाए तो हमें खुशी होगी।

Join Whatsapp Group