Breaking News
Image Ad
पोल्ट्री फार्म
पोल्ट्री फार्म

पोल्ट्री फार्म के वेस्टेज व दूषित पानी से ग्रामीण हो रहे बीमार, तिल्दा विकासखंड ग्राम पंचायत केवतरा -बेहराडीह का मामला

Image Ad

तिल्दा-नेवरा/अजय नेताम: पोल्ट्री फार्म की दुषित पानी से तालाब प्रदुषित हो गया है, जिसके निस्तारी करने से ग्रामीण जन बीमार हो रहे हैं। वहीं पर ग्रामीणों का आरोप है कि पोल्ट्री फार्म प्रबंधन‌ की मनमानी के चलते पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली बदबू से भी लोग खासा परेशान हैं, साथ ही,बड़े बड़े संक्रामक मक्खियों से ग्रामीणजनो का जीना दुभर हो गया है ।इस मामले की शिकायत प्रशासन से भी किया जा चुका है । लेकिन अब तक कोई सार्थक पहल नहीं हुआ है । मामला तिल्दा विकासखंड ग्राम पंचायत केवतरा -बेहराडीह का है ‌ । पंचायत क्षेत्र में संचालित सगुना पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली वेस्टेज ,प्रदूषित पानी, निस्तारी तालाब में प्रवाहित हो रहा है ।

जिससे तालाब दुषित हो चुका है जिसकी निस्तारी करने से ग्रामीण, गंभीर बिमारी का शिकार हो रहे हैं । वहीं बताया जा रहा है कि कथित पोल्ट्री फार्म में मेडिसिन का भी छिड़काव नहीं किया जाता जिससे उत्पन्न बदबु से लोग काफी परेशान हैं ।इस मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधि कलेक्टर रायपुर , एवं एस डी एम तिल्दा-नेवरा को‌ शिकायत पत्र सौंपा है । वहीं उद्योग प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दिया है।

Join Whatsapp Group