Breaking News
Image Ad
satta
satta

तिल्दा नेवरा: सट्टा के रकम का लेन-देन को लेकर मारपीट, पुलिस थाना में दिखी दबंगई

Image Ad

तिल्दा नेवरा/अजय नेताम: तिल्दा नेवरा सट्टा के कारोबार को लेकर तिल्दा-नेवरा शहर, छत्तीसगढ़ राज्य ही नहीं पुरे देश में सुर्खियों में है । करोड़ों रुपए का आंनलाईन सट्टा शहर से संचालित हो रही है । फिर भी प्रशासन को साधुवाद नजर आ रही है । आखिरकार ऐसी कौन सी ताकत है जिसके दम पर बेखौफ आंनलाईन सट्टा के कारोबार को गति दिया जा रहा है ।

आंनलाईन सट्टा के किंग मेकर रातों रात करोड़ पति का लाईन में खड़ा नजर आ रहा है वहीं इसके विपरित सटोरिया के भूमिका में लोगों के भविष्य तबाह होता जा रहा है । फिर भी संबंधित विभाग करवटें लेकर दिन ब्यतीत कर रहे हैं । तिल्दा-नेवरा शहर चीख चीख कर बयां कर रही है कि किस कदर क्षेत्र में काले कारनामे में लिप्त लोगों का बोलबाला है ।

प्रशासन के नाक के नीचे भविष्य तबाह करने का खेल खेला जा रहा है ।और प्रशासन उजाले में भी रोशनी ढूंढ रहा है । जानकारी में आया है कि बीती रात आंनलाईन सट्टा के रकम के लेन-देन को लेकर दो पक्षो के मध्य मारपीट हुआ । मामला थाने तक पहूंची वहां भी पुलिस की मौजूदगी में दब़गंई का नजारा देखने को मिला । हालांकि पुलिस दोनों पक्षों पर कार्यवाही का दंभ भर रही है । लेकिन लिहाजा देखना यह है प्रशासनिक कार्यवाही कैसी रंग लायेगी वह भविष्य के गर्भ में है ।

Join Whatsapp Group