तिल्दा नेवरा/अजय नेताम: तिल्दा नेवरा-सिमगा ब्लॉक से महज कुछ ही दूरी में स्थित ग्राम पंचायत नवागांव में ऐकता गणेशात्सव समिती के तत्वधान में इस वर्ष डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे की ग्राम में गणेश पर्व पर दस दिनो से उल्लास का माहौल रहेगा
युवा एकता गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष रोहित साहू ने बताया की समिती व ग्रामवासियों के सहयोग से नवागांव में 28/9/2023 दिन बुधवार को डीजे डांस प्रतियोगिता राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता होगी। जो की रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। सामूहिक नृत्य में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार मनोज टोन्डे के द्वारा 5555 रुपये दिया जायेगा और भारत लाल साहू द्वारा 4444 रुपए व ज्ञानचंद साहू द्वारा 3333 रूपये दिया जायेगा एवंम द्वितीय पुरस्कार आने वाले प्रतिभागी को मनोज टोन्डे के द्वारा 4444 रुपए और प्रमेलाल पाठक व समिति के द्वारा 3333 रूपये दिया जायगा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवक मनोज टोन्डे के द्वारा और भारत लाल साहू द्वारा पुरुस्कार को वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक प्राथमिक शाला के सामने बाजार चौक नवागांव में होगा। आयोजन की तैयारी में समिति के युवा जुटे हुए हैं । जिसमें मुख् रूप से
महेश साहू ,मोहना निषाद , दाऊराम साहू , रोहीत निषाद रिखि ध्रुव एवंम मंच संचालक महेश्वर साहू जी है। जिसके मुख्यआयोजक युवा ऐकता गणेशोत्सव समिती है। गणेशोत्सव समिती के अध्यक्ष रोहीत साहू , उपाध्यक्ष हरिश ध्रुव कोशाध्यक्ष अजीत साहू सचिव आकाश साहू
विशेष सहयोगी:- हरी ध्रुव आशीष ध्रुव अजीत साहू ऋषि साहू पंकज साहू, मिथलेश , परदेशी साहू, पुरुषोत्तम साहू, मोराज साहू संजय साहू, महेश्वर साहू, संतोष यादव गजेंद निषाद, योगेश निषाद, गोल्डी निषाद खुबिराम निषाद, दुर्गेश निषाद प्रभात निषाद सूरज साहू, पंकज व , जैयराम साहू, पक्कू, अर्जुन, अंगद, साहू छत्तीसगढ़ मिडिया ऐसोशियेशन के सिमगा ब्लॉक प्रभारी व युवा पत्रकार थानेश्वर साहू, पुनाराम साहू , भानु तुकेश, शिव साहू, होमेश कुमार रविशंकर है।