
अविनाश चंद्रवंशी/रायपुर। रायपुर पुलिस ने शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से सूचना पर विधिवत कार्रवाई करते हुए अर्जुन कुमार का नाश्ता होटल चांदनी चौक कोटा में आरोपी अर्जुन कुमार पिता विष्णु कुमार उम्र 39 वर्ष पता रमा बाग का मकान मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर के कब्जे से देसी मदिरा मसाला 09 पौवा कीमती करीब 990 रू बिक्री रकम 300 रू जुमला 1290 रू को मौके पर गवाहों के सामने मुताबिक जब्ती पत्र के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी का कृत्य का अपराध सदर धारा का पाए जाने से थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 260 /23 धारा 34 (1) (ब ) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया.