Breaking News

राजधानी के विप्र नगर स्थित तालाब में मिली युवक की लाश, मृतक की हुई पहचान, रविवार से था लापता…

Image Ad

RAIPUR CRIME BREAKING : अविनाश चंद्रवंशी / राजधानी रायपुर के विप्र नगर स्थित बघवा तालाब में एक युवक की लाश मिली . मृतक की पहचान देवी राम साहू मंडल निवासी के रूप में हुई. घटना की सुचना पर पुलिस ने पंचनाम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है . मृतक और कुछ लोगो का कुछ दिन पहले विवाद हुआ था .

RAIPUR CRIME BREAKING : राजधानी के डीडी नगर इलाके में हत्या का एक मामला सामने आया है. विप्र नगर के बघवा तालाब में एक युवक की लाश मिली है , शरीर में काफी चोट के निशान है . मृतक की पहचान देवी राम साहू मंडल निवासी के रूप में हुई है जो ठेकेदार के अंदर काम किया करता था. रविवार से मृतक लापता था और उसका कुछ लोगो से विवाद भी हुआ था . पुलिस ने शव को पंचनामा के लिए भेज दिया है वही पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की करवाई की जायेगे .

Join Whatsapp Group