Breaking News
Image Ad
Proceedings will be held in the new Parliament House from today

Big Breaking : आज से नए संसद का होगा श्री गणेश, पैदल जाएंगे पीएम मोदी, नई उम्मीदों के साथ शुरु होगी नई संसद … पुराने संसद भवन पहुंचे सांसद

Image Ad

Proceedings will be held in the new Parliament House from today : नई दिल्ली। आज गणेश चतुर्थी है और आज से नए संसद भवन में सदन की कार्यवाही का श्री गणेश होने जा रहा है। आज से नए संसद में सारा काम काज होगा और पुराने संसद में कार्यवाही कल से बंद कर दी गई। आज संसद के विशेष सत्र का दूसरा दिन है। सभी सांसद पुराने संसद भवन पहुंच गए हैं जहां फोटो सेशन होगा इसके बाद नए सदन में कार्यवाही शूरु की जाएगी।

READ MORE : Ganesh Chaturthi 2023 : आज विराजेंगे बप्पा, जानें शुभ मुहूर्त से लेकर पूजन विधि …

Proceedings will be held in the new Parliament House from today : आज पीएम मोदी के साथ सभी सांसद नए संसद भवन जाएंगे वहीँ पीएम मोदी आज पैदल संसद भवन तक जाएंगे। सोनिया गांधी भी संसद भवन पहुंच गई है। सेंट्रल हॉल कार्यक्रम के लिए संसद भवन में तैयारियां चल रही हैं। ‘भारत की संसद की समृद्ध विरासत को मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प’ के लिए एक समारोह आज सुबह 11 बजे यहां राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।

READ MORE : राशिफल : मंगलवार को इन राशियों पर हनुमान जी बरसाएंगे अपनी कृपा, कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है

संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे एक कार्यक्रम भी रखा गया है। इस दौरान 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया जाएगा। राज्यसभा के बुलेटिन जारी कर कहा गया, ‘राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों से अनुरोध है कि वे भारतीय संसद की समृद्ध विरासत को याद करने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के लिए समारोह में हिस्सा लेने 19 सितंबर को सुबह 11 बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में इकट्ठा हों।’

Join Whatsapp Group