
एपल यूजर्स के लिए कंपनी ने इसका लेटेस्ट अपडेटेड सॉफ्टवेयर iOS 17 रिलीज कर दिया है। इस लेटेस्ट अपडेट के साथ कंपनी ने अपने यूजर्स को ढेर सारी सुविधाएं दी है।
नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ यूजर अपने कॉन्टेक्ट्स का एक कस्टमाइज्ड पोस्टर तैयार कर सकते हैं। कॉन्टेक्ट्स का कस्टमाइज्ड पोस्टर फोटो, मीमोजी और नाम के साथ तैयार किया जा सकेगा। Name & Photo Sharing for Contacts को टर्न ऑन करने पर कॉन्टेक्ट पोस्टर को कॉन्टेक्ट के साथ ऑटो शेयर कर सकेंगे।
लाइव स्टिकर बनाने के लिए खुद की फ़ोटो का उपयोग कर सकेंगे
नए सॉफ्टवेयर के जरिये आप आप अपनी फोटो का योयोग इमोजी के रुप में कर सकते हैं। फ़ोटो, दस्तावेज़, स्क्रीनशॉट आदि में स्टिकर जोड़ने के लिए मार्कअप का उपयोग करें।
नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आईफोन यूजर का फेसटाइम कॉल रिसीव न होने पर एक वीडियो या ऑडियो मैसेज भेजा जा सकेगा। वीडियो को आईफोन के फ्रंट और बैक कैमरे से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 के साथ यूजर्स को स्टैंडबाय मोड की सुविधा पेश की गई है। इस फीचर के साथ आईफोन पर चार्जिंग के दौरान भी एक फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस लिया जा सकेगा। इस स्क्रीन पर दूर से भी जानकारियां ठीक तरह से विजिबल हो सकेंगी।
नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 के साथ दो एपल यूजर्स ( iPhone और Apple Watch) आपस में कॉन्टेक्ट शेयरिंग कर सकेंगे। इसके लिए दोनों डिवाइस को एक-दूसरे के पास भर लाने की जरूरत होगी।
नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 के साथ एक नए जर्नलिंग ऐप की सुविधा पेश की जा रही है। इस ऐप के साथ यूजर्स को अपने एक्सपीरियंस को शब्दों में लिख कर सहेज कर रख सकेंगे। इस ऐप पर यूजर्स को जर्नलिंग सजेशन भी मिलेंगे।