Breaking News
Image Ad
If you get stuck in a lift, read this news, this method will be very useful in difficult times…

लिफ्ट में फंस जाएं तो पढ़ें ये खबर, मुश्किलों में बेहद काम आएगा ये तरीका …

Image Ad

आज आधुनिक युग में विज्ञान ने जितनी तरक्की की है, जितने इसके फायदे हैं उतने ही उसके नुक्सान भी हैं। आज अगर एक फ्लोर भी चढ़ना होता है तो हम सीढ़ियों की जगह लिफ्ट का उपयोग ज्यादा करते हैं। यही सुविधाएं कभी-कभी हमारे लिए नुकसान दायक हो जाते हैं। कई बार लिफ्ट का उपयोग करते वक्त लाइट बंद हो जाती है और हम लिफ्ट के ही अंदर फंस जाते हैं। लोग घंटों कोशिश करते रहते हैं लेकिन लिफ्ट के बाहर नहीं निकल पाते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे समय में आपको क्या करना चाहिए :

हड़बड़ी में बार-बार एक साथ बटनों को ना दबाएं।

अंधेरा होने पर घबराएं नहीं, तुरंत मोबाइल की लाइट जलाएं।

अपने आप दरवाजा खोलने की कोशिश ना करें, आपको चोट लग सकती है।

लिफ्ट को हाथ या पैर लगाकर बंद या खोलने की कोशिश ना करें।

ओवरलोडिंग ना करें क्योंकि हर लिफ्ट के भार सहने की एक लिमिट होती है।

चेक करें लिफ्ट का गेट ठीक से बंद हो रहा है या नहीं। गेट ठीक से बंद ना होने पर भी लिफ्ट फंस जाती है।

आग लगने या भूकंप आने की स्थिति में लिफ्ट बिल्कुल यूज ना करें।

कई बार लोग एक साथ दो बटन दबा देते हैं जिससे टेक्निकल खराबी या लिफ्ट फंस भी सकती है।

Join Whatsapp Group