GK Quiz: IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है। IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है। अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
GK Quiz: इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देना आसान नहीं होता। आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास। इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं।दोस्तों, अक्सर इस तरह के सवाल सुनने-पढ़ने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है।
GK Quiz: लेकिन यह सवाल दिखने में जितने कठिन हैं, इसका जवाब भी उतना ही सरल है। कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है।
आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।
GK Quiz: IAS Interview question: IAS इंटरव्यू प्रश्न
✓ ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।
🎯 सवाल– एक दीवार को बनाने में 8 आदमी 10 घंटे लेते हैं, तो उसी दीवार को बनाने में 4 आदमी कितना समय लेंगे?
उत्तर : ✓ दीवार तो एक बार पहले ही बनाई जा चुकी है, उसे दोबारा से बनाने की जरूरत नहीं है।
🎯 सवाल : वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?
उत्तर : ✓ इस सवाल का सही जवाब है “टाइपराइटर“।
🎯 सवाल– शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
उत्तर : ✓ “आंख“ शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।
🎯 सवाल– किस देश में इन्टरनेट का उपयोग करना गैरकानूनी हैं ?
उत्तर : ✓ बर्मा एकमात्र ऐसा देश हैं जहाँ पर सरकार के अलावा कोई भी इन्टरनेट का इस्तेमाल नही कर सकता हैं।
🎯 सवाल– पहली भारतीय जिसने विश्व सुंदरी का खिताब जीता था?
उत्तर : ✓ रीटा फारिया ।
🎯 सवाल– लवली सिंह पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ, लेकिन वह पाकिस्तानी नहीं है। कैसे?
उत्तर : ✓ लवली सिंह का जन्म 1947 से पहले हुआ था। उस वक्त भारत का विभाजन नहीं हुआ था इसलिए वो भारतीय है।
🎯 सवाल सवाल– ट्विटर के लोगो में जो चिड़िया नजर आती है, उसका नाम क्या है?
उत्तर : ✓ लेरी ।
🎯 सवाल : वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
उत्तर : ✓ भालू ।
🎯 सवाल– फूलों की घाटी कहाँ स्थित है?
उत्तर : ✓ उत्तराखंड ।
🎯 सवाल– कौन सा जन्तु बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है?
उत्तर : ✓ मेंढ़क ।
🎯 सवाल– एक लड़का एक लड़की के साथ ऐसा क्या करता हैं कि लड़की रो पड़ती हैं?
उत्तर : ✓ शादी।
🎯 सवाल– भारत की पहली मुख्यमंत्री कौन थी?
उत्तर : ✓ भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री श्रीमती सुचेता कृपलानी थी ।
सवाल– वह कौन सा जीव है जो भूख लगने पर कंकड़ पत्थर भी खा सकता है?
उत्तर : ✓ शुतुरमुर्ग ।
🎯 सवाल : पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर : ✓ पेट्रोल को हिंदी में शिलातौल कहते हैं ।
🎯 सवाल– साल के किस महीने में एक व्यक्ति सबसे कम सोता है?
उत्तर : ✓ फरवरी ।
🎯 सवाल– एक बिल्ली के 3 बच्चे हैं। उनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं। बिल्ली का नाम क्या है ?
उत्तर : ✓ इसका जवाब, सवाल में ही है। बिल्ली का नाम ‘क्या’ है ।
🎯 सवाल– दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में है?
उत्तर : ✓ दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर “भारत“ में हैं ।
🎯 सवाल– भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी?
उत्तर : ✓ अन्ना रामजन मल्होत्रा ।
सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…
👉 “प्यास“ एक ऐसी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है।
GK Quiz: इस पोस्ट में दिए गए सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर आपकी जानकारी में बढ़ोत्तरी के लिए है। इनमें से कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे भी पूछे जा सकते हैं। अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।
GK Quiz: उपरोक्त प्रश्न-उत्तर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं। इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर देने का अभ्यास करें। अगर सामान्य ज्ञान के यह प्रश्नोत्तर आपको फायदेमंद लगे तो इसे दूसरों को शेयर जरुर करें।