Entertainment News: मुंबई: विकी कौशल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी एक्ट्रेस से शादी करने के फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं।
विकी इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत में विकी ने कहा कि कटरीना का पसंदीदा पंजाबी शब्द ‘वदिया’ है।
Entertainment News: उन्होंने बताया जब भी कटरीना से पूछा जाता है वह कैसी हैं तो वह यही कहती हैं। विकी बताते हैं कि जब बचपन में उनके माता-पिता पंजाबी सीखने पर जोर देते थे तो वह चिढ़ जाते थे लेकिन अब इसके लिए उनके आभारी हैं।
Entertainment News: विकी कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के फेवरेट कपल हैं। दोनों अलग-अलग संस्कृतियों से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने इसे बखूबी अपनाया है। उनके बीच की केमेस्ट्री भी यही दिखाती है। अब कोई भी कपल हो उनके बीच प्यार होगा तो तकरार भी होगी।
Entertainment News: ऐसे में जाहिर है फैन्स की दिलचस्पी इसमें होती है कि झगड़ा हो जाने पर सबसे पहले माफी कौन मांगता है। विकी ने अब इसका खुलासा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी एक्ट्रेस से शादी करने के फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं।
Entertainment News: किसी एक्टर से शादी के फायदे और नुकसान पर विकी ने कहा, ‘एक फायदा यह है कि हम समझते हैं कि हमारा कोई 9 से 5 बजे का शेड्यूल नहीं है। कोई संडे नहीं है, वीकडेज नहीं है, वीकेंड नहीं है। यह समझ होती है।
Entertainment News: नुकसान यह है कि कभी-कभी आप दोनों फिल्म की शूटिंग कर रहे होते हैं, यह नॉन स्टॉप चलता ही जाता है और कभी-कभी बिना एक दूसरे के महीना बीत जाता है। कभी मैं दिन की शूटिंग कर रहा होता हूं तो वह रात में शूटिंग करती है। जब मैं घर आता हूं तो वह चली जाती है। एक ही छत के नीचे रहने के बावजूद हम मिल नहीं पाते हैं।’
Entertainment News: कौन मांगता है पहले माफी?
Entertainment News: विकी ने बताया कि कटरीना के साथ झगड़ा होने पर सबसे पहले माफी कौन मांगता है। वह कहते हैं, ‘वह मैं ही होता हूं। कभी-कभी मेरी गलती नहीं भी होती है तो मैं उसे मान लेता हूं। ड्रामा किसे चाहिए यार, एडमिट करके लाइफ सिंपल हो जाती है।’
Entertainment News: पार्टी में मिले थे विकी-कटरीना
Entertainment News: बता दें कि विकी और कटरीना की मुलाकात एक बॉलीवुड पार्टी में हुई थी। कुछ समय तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया। उन्होंने दिसंबर 2021 में राजस्थान में ग्रैंड तरीके से शादी की थी।