Breaking News
Image Ad

CG NEWS: आयुष नामदेव का हुआ पहला गाना रिलीज

Image Ad

महेश कुमार साहू/रायपुर। CG NEWS: छत्तीसगढ़ के आयुष नामदेव पहले भी प्रदेश और देश के बड़े मंचो पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का गौरव बढ़ा रहे है लगातार हिंदी छत्तीसगढ़ी गजल सूफी भक्ति गीतों का प्रदर्शन करते आ रहे है, उसी तारतम्य में आयुष नामदेव का पहला गीत जो कि हनुमान जी पर आधारित है उसका आज सुंदरानी प्रोडक्शन हाऊस के यूट्यूब चैनल में भजन लॉन्च हुआ.

CG NEWS: इस गीत को लिखा है बैकुंठपुर के धनेंद्र मिश्रा ने इसके निर्माता हैं लखि सुंदरानी और इसके डायरेक्टर है मनराज मोहंती और इसे अपनी मधुर आवाज में गाया है गायक आयुष नामदेव ने बताया है कि अब लगातार उनके हिन्दू छत्तीसगढ़ी भजन गीत जनता के सामने आते रहेंगे और आप सभी उन्हें अपना अपार प्यार और स्नेह दे

CG NEWS: दो दिवसीय कोसम कोरिया साहित्य महोत्सव में दुतीय दिवस के आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित साहित्यकार कई जनप्रतिनिधि के बीच आयुष नामदेव का भक्ति गीत लॉन्च हुआ पोस्ट लॉन्चिंग के बाद आयुष नामदेव के कार्य की उनके गीतों की सदन ने सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की.

Join Whatsapp Group