
हाल ही में भारत में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसने पूरी दुनिया में भारत की एक अलग छवि प्रस्तुत की है। इस शिखर सम्मेलन में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो भी पहुंचे लेकिन भारत से वापिस जाते ही भारत और कनाडा के बीच एक अलग तल्खियां देखने को मिल रही है। कनाडा ने भारत पर सिख नेता की हत्या करने का आरोप लगाया है। ट्रूडो ने संसद में कहा- भारत सरकार के एजेंट्स ने जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में सिख समुदाय के नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की थी।
READ MORE : Ganesh Chaturthi 2023 : आज विराजेंगे बप्पा, जानें शुभ मुहूर्त से लेकर पूजन विधि …
ट्रूडो ने ये भी कहा कि 9-10 सितंबर को भारत में हुई G20 बैठक के दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाया था। कनाडाई सरकार को जो खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर वे ऐसा आरोप लगा रहे हैं। वहीँ कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने बताया कि उनकी सरकार ने एक भारतीय डिप्लोमैट को देश निकाला दिया है।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ”भारत कनाडा के आरोपों को खारिज करता है।” “हमने उनकी संसद में कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज किया है। कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं… बयान में कहा गया है कि, ”हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाली एक लोकतांत्रिक राजनीति हैं।”

वहीं कनाडा की इस हरकत के बाद भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को देश छोड़ने का निर्देश दिया है। भारत सरकार ने कनाडा के राजनयिक को 5 दिनों का समय दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत में स्थित एक वरिष्ठ कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया। संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है। यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडा के राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।
#WATCH भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालय मुख्यालय से रवाना हुए। https://t.co/gYh5US33Db pic.twitter.com/aBNKtEiC4U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा के हाउस ऑफ कॉमंस में जिस हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भारत सरकार पर आरोप लगाया है वह खालिस्तानी आतंकी है।