Breaking News
Canadian diplomat instructed to leave India within 5 days

BIG BREAKING : कनाडा के राजनयिक को 5 दिन के अंदर भारत छोड़ने का निर्देश, भारत ने उसी की भाषा में दिया जवाब, कनाडा ने भारत पर सिख नेता की हत्या कराने का लगाया आरोप …

Image Ad

हाल ही में भारत में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसने पूरी दुनिया में भारत की एक अलग छवि प्रस्तुत की है। इस शिखर सम्मेलन में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो भी पहुंचे लेकिन भारत से वापिस जाते ही भारत और कनाडा के बीच एक अलग तल्खियां देखने को मिल रही है। कनाडा ने भारत पर सिख नेता की हत्या करने का आरोप लगाया है। ट्रूडो ने संसद में कहा- भारत सरकार के एजेंट्स ने जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में सिख समुदाय के नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की थी।

READ MORE : Ganesh Chaturthi 2023 : आज विराजेंगे बप्पा, जानें शुभ मुहूर्त से लेकर पूजन विधि …

ट्रूडो ने ये भी कहा कि 9-10 सितंबर को भारत में हुई G20 बैठक के दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाया था। कनाडाई सरकार को जो खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर वे ऐसा आरोप लगा रहे हैं। वहीँ कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने बताया कि उनकी सरकार ने एक भारतीय डिप्लोमैट को देश निकाला दिया है।

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ”भारत कनाडा के आरोपों को खारिज करता है।” “हमने उनकी संसद में कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज किया है। कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं… बयान में कहा गया है कि, ”हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाली एक लोकतांत्रिक राजनीति हैं।”

READ MORE : Big Breaking : आज से नए संसद का होगा श्री गणेश, पैदल जाएंगे पीएम मोदी, नई उम्मीदों के साथ शुरु होगी नई संसद … पुराने संसद भवन पहुंचे सांसद

वहीं कनाडा की इस हरकत के बाद भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को देश छोड़ने का निर्देश दिया है। भारत सरकार ने कनाडा के राजनयिक को 5 दिनों का समय दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत में स्थित एक वरिष्ठ कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया। संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है। यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडा के राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।

READ MORE : women reservation bill : आज नए संसद में पेश हो सकता है महिला आरक्षण बिल, फैसले से लोकसभा में 180 महिलाएं होंगी, सोनिया गांधी ने दिया ये बड़ा बयान …

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा के हाउस ऑफ कॉमंस में जिस हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भारत सरकार पर आरोप लगाया है वह खालिस्तानी आतंकी है।

Join Whatsapp Group