Breaking News
Image Ad
CG WEATHER UPDATE
CG WEATHER UPDATE

Weather News: फिर से हुआ मौसम एक्टिव, प्रदेश में 24 सितंबर से होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Image Ad

CG WEATHER UPDATE

भोपाल। Weather News: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम एक्टिव हो गई है. जिससे मप्र के कई इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. आपको बता दे कि, लगातार हुई बारिश के बाद नर्मदा, शिप्रा, कालीसिंध, चंबल समेत कई नदियां उफान पर है, वही । इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, धार, बड़वानी जिले के कई गांव में हालात गंभीर बने हुे है, हालांकि राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। आज सोमवरा को 4 जिलों के स्कूलों में छुट्‌टी में छुट्टी घोषित की गई है।

Weather News: मौसम विभाग की मानें को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय होने के चलते 24 सितंबर से फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।आज एक दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।वही 16 जिलों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Weather News: आज इन जिलों में बारिश के आसार

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, नीमच, मंदसौर और रतलाम में मध्यम से भारी बारिश के साथ झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, शिवपुरी, मुरैना, अनूपपुर, रीवा, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश के आसार है।
दोपहर बाद नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, उज्जैन, आगर, राजगढ़ और इंदौर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
सोमवार को गुजरात एवं राजस्थान की सीमा से लगे मप्र के जिले आलीराजपुर, धार, झाबुआ, रतलाम में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शेष संभागों के जिलों में मौसम साफ होने लगेगा।

Join Whatsapp Group