बाबा पशुपतिनाथ एवं रामसेतु शीला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह माकड़ी के बूढ़ा सागर मंदिर में किया गया
September 18, 2023
रोशन सेन/माकड़ी – आज 18/9/02023 हरतालिका तीज के इस शुभ अवसर पर सुबह 10:00 बजे माकड़ी के बूढ़ा सागर मंदिर में बाबा पशुपतिनाथ एवं रामसेतु शिला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा किया गया जिसमें व्रती महिलाओ ने भी पूजन में भाग लिया और पूजन किया।