Breaking News
Image Ad

RAIPUR NEWS: श्री वरसिद्धि विनायक मंदिर में कलश यात्रा की धूम

Image Ad

रायपुर। RAIPUR NEWS: श्री श्री श्री वरसिद्धि विनायक मंदिर, शिवानंद नगर, रायपुर में गणेश चतुर्थी के पूर्व कलश यात्रा निकाला गया। तय समय के अनुसार मंदिर प्रांगण में शाम 4 बजे से क्षेत्र के महिला एंव पुरुष भक्त बडी संख्या में एकत्र होकर गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के मध्य कलश धारण कर शिवानंद नगर की गलियों में बाजे-गाजे के साथ भ्रमण किए।

RAIPUR NEWS: कई महिला एंव पुरुष भक्त रास्ते में कलश यात्रा में सम्मिलित होते गये, जिससे यात्रा का कारवां बडा होता चला गया। दो से 3 घंटों के क्षेत्र भ्रमण के पश्चात् कलश यात्रा का समापन मंदिर में पहुंच कर हुआ । मंदिर कमेटी ने मंदिर में उपस्थित सभी भक्तों को श्रीफल एंव प्रसाद वितरण कर भगवान श्री गणेश जी से भक्तों की कल्याण की कामना की।

RAIPUR NEWS: मंदिर के अध्यक्ष जी. स्वामी ने सभी भक्तों को कलश यात्रा सफल बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। मंदिर के उपाध्यक्ष टी. गोपी ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि 19 सितम्बर से शुरु होने वाले गणेश चतुर्थी में अपनी परिवार सहित उपस्थित होकर प्रथम पूज्य गणपति बप्पा के अनुग्रह की पात्र बने।

Join Whatsapp Group