Breaking News
Image Ad
NHM vacancy
NHM vacancy

NHM vacancy : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2023: स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Image Ad

NHM vacancy :अगर आप बेरोजगार युवा हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है।यह युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

इस लेख में हमने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर छत्तीसगढ़ के स्थानीय जिले के मूल निवासियों से आवेदन मांगे गए हैं।

रिक्त पदों की कुल संख्या Total 85 vacancy


योग्यता 8th/ 10,12th/ BSc nursing/ graduate/ postgraduate/ diplomate/ medical degree or Postgraduate in medical degree


आवेदक की आयु सीमा आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 64 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
आवेदक का वेतनमान ₹8800–31500 /– per month
पद की श्रेणी – छत्तीसगढ़ जॉब्स

आवेदन कैसे करें ?

सबसे पहले आपको संबंधित विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
मेनू बार में आपको करियर सेक्शन अथवा भर्ती का चयन करना होगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बालोद भर्ती विज्ञापन को ढूंढ कर उसे डाउनलोड करके रखें।
विज्ञापन में दिए गए सभी निर्देशों को बहुत ही सावधानी पूर्वक पड़े और अपने आप का आकलन करके देखें अगर आप योग्य हैं तो आगे आवेदन फार्म में जानकारी भरना प्रारंभ करें।
विभाग द्वारा मांगी गई आवश्यक दस्तावेज फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर आदि को अपलोड करें।
विभाग के निर्देशानुसार आवेदन शुल्क भुगतान बताए गए उचित माध्यम से करें।
सबमिट करने से पहले आवेदन फार्म का अच्छी तरीके से निरीक्षण कर ले यदि कोई गलती निकाल कर आती है तो उसे वहीं पर सुधार लें ।
आखरी बार इसे ध्यान पूर्व देख ले यदि कोई ट्रुथ नहीं दिख रही है तो इस आवेदन फार्म को विभाग में जमा कर दें।
भविष्य में यदि कोई काम होता है तो National Health Mission Balod Recruitment 2023 की फोटो कॉपी अपने पास सुरक्षित रख ले।

शुल्क एवं महत्वपूर्ण तिथि

कैसे करें आवेदन ध्यान रहे आवेदक को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फार्म जमा करना होगा।

आवेदन का शुल्क General – 300-400/- , OBC – 200-300 /- SC/St – 100-200

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 06 सितम्बर 2023

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2023

NHM vacancy :यदि आप कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए लिंक से CMHO NHM Balod paramedical staff recruitment 2023-24 ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है। कि वह आवेदन करने से पहले उस वैकेंसी से संबंधित ऑफिशल नोटिफिकेशन को भली-भांति पढ़ ले उसके पश्चात ही विभाग को आवेदन प्रदान करें।

Join Whatsapp Group