Breaking News

G-20 summit:छत्तीसगढ़ में आज से G-20 समिट:छत्तीसगढ़ पहुंचे विदेशी डेलीगेट्स, एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ी परंपरा से स्वागत

Image Ad

G-20 summit: G-20 समिट आज से होने जा रही है जिसके लिए विदेशी डेलीगेट्स विदेशी डेलिगेट्स का रविवार से छत्तीसगढ़ पहुंचना शुरू हो चुका है। रायपुर में होने वाली 18 से 19 सितंबर को सम्मेलन में शामिल होंगे। विदेश से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंच रहे डेलीगेट्स का छत्तीसगढ़ी अंदाज में स्वागत किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ी परिधान में सजी युवतियां सभी मेहमानों को तिलक लगाकर और छत्तीसगढ़िया गमछा भेंट कर स्वागत किया। साथ ही सड़कों को छतीसगढ़िया थीम पर सजाया गया है। आपको बता दें बैठक में 28 देशों के डेलीगेट्स शामिल हो रहे हैं।

G-20 summit: G-20 समिट में दुनिया भर से आये प्रतिनिधि अपने साथ छत्तीसगढ़ की सुंदर स्मृतियों के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति की चिन्हारी भी साथ लेकर जाएंगे। छत्तीसगढ़ की चिन्हारी इस गिफ्ट पैक में वनोपजों से बनाये गये खास प्रोडक्ट होंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस वर्ष को मिलेट ईयर घोषित किया गया है। पूरे भारत में G-20 का सम्मेलन हो रहा है। इस संबंध में कई देशों के कार्य समूह की बैठक होगी। जी 20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग में भाग लेने दुनियाभर से आए प्रतिनिधि अपने साथ छत्तीसगढ़ की सुंदर स्मृतियों के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति की चिन्हारी भी साथ लेकर जाएंगे। जी 20 के माध्यम से इस अनुपम छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो सकेगा।

Join Whatsapp Group