नई दिल्ली। Cobra Commando: कश्मीर घाटी के पीरपंजाल जंगल में पाकपरस्त आंतकियों की घुसपैठ रोकने पहली बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा कमांडो के पहले बैच को कुपवाड़ा में तैनात किया गया है। कोबरा कमांडो के पहले बैच ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के जंगलों में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।
Cobra Commando: बता दें कि 2009 में कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (CoBRA) को माओवादी विद्रोहियों पर काबू पाने और उनसे लड़ने के लिए बनाया गया था। इसे पहली बार मध्य और पूर्वी भारत से हटाकर जम्मू-कश्मीर भेजा गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि, CRPF की कोबरा कमांडो फोर्सेज की खास यूनिट को जम्मू कश्मीर भेजा गया है।
Cobra Commando: कोबरा कमांडो फोर्सेज जंगल और पहाड़ों में छुप कर सुरक्षा बलों पर आतंकियों के हमले करने के तरीकों पर COBRA खास नजर रख रही है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में जरूरत पड़ने पर वहां मौजूद फोर्सेज की वह मदद भी करेगी. कोबरा कमांडों को जंगल और गुरिल्ला वॉर फेयर की लड़ाई में महारत हासिल है।
Cobra Commando: बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आतंकी जम्मू कश्मीर के जंगलों और पहाड़ों में छिपकर सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं। जंगलों में लड़ाई लड़ने की महारत कोबरा कमांडो को हासिल है। इसलिए, इनको जम्मू कश्मीर के जंगलों में तैनात किया गया है। कोबरा कमांडो फोर्सेज को पिछले कई सालों से छत्तीसगढ़ के बीहड़ों में नक्सलियों से निपटने के लिए तैनात किया गया है।