बीजापुर। प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल बीजापुर जिला मुख्यालय.पहुंचे। यहां मिनी स्टेडियम में भरोसे का सम्मेलन का आम सभा होगा। 209 विकास कार्यों 457 करोड़ का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सभा में आबकारी मंत्री कवासी लखमा,कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और विधायक विक्रम मांडवी आम सभा का सम्बोधन करेंगे।
