Breaking News
Image Ad

युवाओं के चहेते सलमान नवाब बने प्रदेश प्रवक्ता जिले में ख़ुशी की लहर

Image Ad

फकरे आलम/बचेली: दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव शुरू हो गया है. दीपक बैज ने राज्य इकाई के अध्यक्ष बनने के बाद मीडिया विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. उन्होंने 21 युवा प्रवक्ताओं की एक नई लिस्ट जारी की है. जिसमें दंतेवाड़ा जिले के सलमान नवाब राहुल कर l, आशीष चौबे जैसे पार्टी नेताओं को प्रवक्ता के तौर पर नामित किया है. इनके अलावा भी इस टीम का हिस्सा बहुत से युवा नेता हैं. दंतेवाड़ा के युवा नेता सलमान नवाब को प्रक्ता बनाया गया है। जिससे जिले के युवाओं ने खुशी ज़ाहिर कर बधाई देते नहीं थके।

तो वहीं सलमान नवाब ने भी देश के युवा सम्राट युवा नेता राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक देवतीकर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, रास्ट्रिय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी डा पलक वर्मा, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, रास्ट्रीय महासचिव कोको पाड़ी, रास्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हारीतवाल, छबिंद कर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभारी आर्यन शर्मा, विमल सलाम समेत दंतेवाड़ा जिले के समस्त युवाओं का धन्यवाद करते हुए कहा लगातार तीसरी बार प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया मैं अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से और पार्टी के प्रति लगाव के साथ काम कर निभाऊंगा। आपको बता दें कि सलमान नवाब अपने पढ़ाई के दौरान एनएसयूआई से नेता बने और अपने क्षेत्र में नेताओं की श्रेणी में अपना स्थान अंकित किया।

वैसे तो सलमान नवाब एनएसयूआई के बाद कांग्रेस पार्टी के ज़िला मीडिया प्रभारी बने फिर ज़िला संयोजक सोशल मीडिया के दायित्व को निभाया जिसके बाद पार्टी ने कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुनकर उनका कद और बड़ा दिया उनका पार्टी के प्रति समर्पित और निष्ठा को देखते प्रदेश संयोजक मीडिया विभाग सौंपा गया लगातार पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते एक दशक बीता और पार्टी नई जिम्मेदारी युवा प्रदेश प्रवक्ता का ज़िम्मा सौंपा हैं.

Join Whatsapp Group