फकरे आलम/बचेली: सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के तारतम्य में एनएमडीसी, बचेली परियोजना के प्रशिक्षण संस्थान में दिनांक 16.09.2023 को श्री बी. विश्वनाथ, आईआरएसएस, मुख्य सतकर्ता अधिकारी द्वारा निवारक सतर्कता के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया और अधिकारियों के ज्ञान संवर्धन के लिए मार्गदर्शन तथा कुछ केस स्टडी अभ्यास कराया गया।
प्रतिभागियों के लिए पीआइडीपीआई से सम्बंधित विडिओ और सीएमडी का सन्देश का वीडियो भी चलाया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री बी वेंकटश्वरलु, अधिशासी निदेशक ने निवारक सतर्कता के बारे में अभिभाषण दिये। श्री रविन्द्रनारायण, मुख्य महाप्रबंधक (वर्क्स) ने निवारक सतर्कता के सकारात्मक पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर श्री पी रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (अनु. एवम से.)अनु., श्री धर्मेन्द्र आचार्य, महाप्रबंधक (कार्मिक), श्री प्रदीप मोरसिया, महाप्रबंधक( विद्युत्), श्री पंकज दर्यापुरकर, सतर्कता अधिकारी तथा बचेली काम्प्लेक्स के अधिकारियों उपस्थित थे।