Breaking News
Image Ad
Weather Alert

Weather News: प्रदेश में भारी बारिश की चेतवानी, 13 जिलों में रेड अलर्ट, जानें अपडेट

Image Ad

Weather Alert

भोपाल। Weather News: एक बार फिर से मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव नजर आ रही है. मौसम विभग ने 13 जिलों के अलर्ट जारी कर दी गई है. यही कारण है कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में पचमढ़ी, नर्मदापुरम, इंदौर, बैतूल समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई, वही अन्य जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बरगी, तवा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, यशवंत सागर, सतपुड़ा, माचागोरा, पारसडोह, गंभीर, शिप्रा बांध के गेट खोल दिए गए है। एमपी मौसम विभाग ने आज 40 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।वही 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

Weather News: आपको बता दे कि, एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती ओडिशा तट के आसपास से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इन सभी मौसम प्रणालियों के चलते प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर बना हुआ है,ऐसे में प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी 25 सितंबर तक रह सकती है।एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 18 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक और चक्रवात बनने जा रहा है, जिससे बारिश का दौर सितंबर अंत तक जारी रह सकता है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

आज शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में भारी बार‍िश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अति भारी बार‍िश भी हो सकती है।रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की बार‍िश होने के आसार हैं।
येलो अलर्ट- रायसेन, भोपाल, राजगढ़, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में मध्यम से भारी बारिश।
ऑरेंज अलर्ट- सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल,शाजापुर, आगर , नीमच में भारी से अति भारी, वज्रपात।
रेड अलर्ट-हरदा, बुरहानपुर, खंडवा,बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास और मंदसौर में अत्यधिक वर्षा और वज्रपात।
हाई रेड अलर्ट-अलीराजपुर, झाबुआ और खरगोन में अत्यधिक भारी वर्षा, विशेष के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से भी अधिक।

Join Whatsapp Group