Breaking News
Image Ad

तिल्दा नेवरा सहित ग्रामिण अंचलो में गणेश चतुर्थी पर्व की तैयारी जोरों पर

Image Ad

तिल्दा नेवरा/अजय नेताम: रायपुर जिला ब्लॉक के तिल्दा नेवरा सहित ग्रामिण अंचलो में गणेश चतुर्थी पर्व की तैयारी जोरो पर है। नगर के मुर्तिकार गणेश जी की प्रतिमाएं को अंतिम रूप देने में लगे हुये है। क्योकि गणेश पर्व कुछ दिन ही शेष बचा हुआ है। 

वही तिल्दा नेवरा के वार्ड क्रमांक एक सासाहोली कुम्हार पारा में मुर्तिकार उमेन्द्र चक्रधारी द्वारा लगभग 12 सालो से अपने घर में ही गणेश जी की छोटी बड़ी प्रतिमाएं बनाने का कार्य किया जा रहा है। आपको बता दे की गणेश उत्सव शेष कुछ दिन ही बचा हुआ है। और मुर्तिकार गणेश जी की प्रतिमाएं को अंतिम रूप देने में लगे हुये है। 

मूर्ति कार उमेन्द्र चक्रधारी ने बताया की हमारे यहां गणेश जी की प्रतिमाएं अन्य के अपेक्षा थोड़ी कम मूल्य में दिया जा रहा है। और हमारी दुकान सासाहोली चौक के पास भी लगाई गई है। इस वर्ष  मांग के अनुसार गणेश जी की प्रतिमाएं बनाये है। रंग रोगन बत्ता एवंम अन्य समानो की थोड़ी रकम में वृद्धि हुई है। प्रतिमाएं लेने के लिए ग्राहको का आने का रुझान दिखने लगा है। हमारा स्ट्राल जगत जननी मुर्ति भंडार के नाम से है।

Join Whatsapp Group