Murder Case: रायपुर/भिलाई। खुर्सीपार में मलकीत सिंह की निर्मम हत्या के मामले में बड़ा बवाल मचा हुआ है। इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे पीड़ित परिवर से मिलने पहुंचे।
Murder Case: जिसके बाद खुसीर्पार थाने के बाहर परिवार के साथ धरने पर बैठे हैं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, हम पीड़ित परिवार के साथ हैं, इन्हे न्याय दिला कर रहेंगे। साथ ही कहा कि, निर्दोष युवक की बेरहमी से हत्या बताती है…छत्तीसगढ़ किस दिशा में जा रहा है। सरकार पीड़ित परिवार को शासकीय नौकरी और 50 लाख मुआवजा दें, मुख्यमंत्री सीएम और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का जिला है। फिर भी जिले में लायन आर्डर खत्म हो गया है।
Murder Case: हत्या की वजह क्या है
Murder Case: जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान मुदार्बाद बोलने पर यह हत्या हुई है। हालांकि हकीकत क्या है यह आने वाला वक्त बताएगा। खैर जो भी इस तरह की सोच को पूरी तरह कुचलने की जरूरत है।
Murder Case: भाजपा का साफ तौर पर कहना है कि, फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई हो और पीड़ित परिवार को तुरंत 50 लाख का मुवाअजा मिले। सरकार सत्ता में बने रहने का अधिकार खो चुकी है। लोग बता रहे है कि, हत्या के बाद अपराधी लाश पर नाच रहे है…ऐसे हालात छत्तीसगढ़ में कभी नहीं हुए.
Murder Case: अपराध करने वाला बक्शा नहीं जाएगा…
Murder Case: इस घटना को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि, जो अपराध करने वाला वह बक्शा नहीं जाएगा। आरोपी को इसकी सजा मिलेगी, भाजपा हत्या पर राजनीति करती है। कांग्रेस किसी की मौत पर राजनीति नहीं करती, हर आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है।
Murder Case: चुनाव के समय भाजपा वातावरण खराब करने का प्रयास कर रही है। इससे पहले हुए दुष्कर्म की घटना पर भी भाजपा के नेता वहां गए नहीं, क्योंकि उन्ही के नेता का बेटा दुष्कर्म का एक आरोपी था।