
Ind Vs Sl Live Updates भारत और श्रीलंका के बीच आज कोलंबो में एशिया कप का फ़ाइनल मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन मैदान पर उतारते ही वह गलत साबित हो गया। श्रीलंका के पिच पर उतरते ही भारतीय गेंदबाज हावी हो गए और विकेट की झड़ी लगनी शुरु हो गई।
Ind Vs Sl Live Updates सिराज ने 5 विकेट झटके हैं उन्होंने चरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका और दसुन शनाका को आउट किया। पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया। ओपनर कुसल परेरा, कप्तान दसुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका जीरो पर आउट हुए, जबकि पथुम नसांका 2 और डी सिल्वा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीँ बुमराह ने पहले ही ओवर में एक विकेट झटके।
Ind Vs Sl Live Updates सिराज छठवां विकेट लेने से चूक गए। अपने पांचवे ओवर में उन्होंने मेंडिस को गेंद फेंकी लेकिन स्लिप में खड़े के एल राहुल कैच नहीं ले पाए। श्रीलंका टीम अभी 10 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना चुकी है।
UNSTOPPABLE SIRAJ !!
— 𝗜𝗡𝗩𝗜𝗡𝗖𝗜𝗕𝗟𝗘™✪ (@invincix69) September 17, 2023
5 wickets by #MohammedSiraj You Beauty 🔥✨
Siraj 1st over :- W,0,W,W,4,W #AsiaCupFinals #AsianCup2023 #INDvsSL #IndiavsSrilanka #INDvSL #Siraj pic.twitter.com/ok57YeVblP
The historical over of Mohammad Siraj…..!!!
— it's Ritu singh (@Ritusingh7781) September 17, 2023
4 wickets in a single over.#AsiaCupFinal #AsiaCup2023 #IndiavsSrilanka #RohitSharma#INDvSL #Abhiya #Abhisha #Elvisha #INDvsSL pic.twitter.com/9VVSjJWmls