Breaking News
Image Ad
DURG CRIME
DURG CRIME

DURG CRIME: खूंखार अपराधी गिरफ्तार, लोगों को रिवॉल्वर दिखाकर कर रहा था अवैध वसूली

Image Ad

DURG CRIME: दुर्ग। पुलिस ने शनिवार को खूंखार अपराधी वीरेंद्र सेन उर्फ वीरेंद्र नाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वो लोगों को रिवॉल्वर दिखाकर अवैध वसूली कर रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से रिवाल्वर की भी जब्त की है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

DURG CRIME: सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आरोपी कृष्णा नगर में रिवॉल्वर लेकर दहशत फैला रहा था। आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। हथियार के बल पर लोगों से अवैध वसूली भी की। इस दौरान पुलिस को आता देख वीरेंद्र नाई भागने लगा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।

DURG CRIME: बता दें कि आरोपी वीरेंद्र नाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में भेजा गया, जहां से कोर्ट ने न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। आरोपी पर सिपाही को गोली मारने का भी अपराध दर्ज है। इसके साथ ही कई मामले पहले से अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

Join Whatsapp Group