Breaking News

CG News: कटघोरा में हाथी ने बुजुर्ग कुचलकर मार डाला, 8 दिन में चौथी मौत

Image Ad

कटघोरा। CG News: कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। आठ दिन के भीतर हाथी के हमले से इस वनमंडल में हुई यह चौथी मौत है। बता दें कि इसके पहले कटघोरा वन मंडल के केंदई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पिछले रविवार को एक हाथी ने ननद भाभी, दो महिलाओं को पटक पटक कर मार डाला था। 5 दिन पहले कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के पनगवां गांव में हाथियों के दल ने घर के भीतर सो रही 65 वर्ष महिला सोनकुंवर को उन्होंने कुचलकर मार डाला था।

CG News: जानकारी के मुताबिक नवापारा गांव में 65 वर्षीय मंगल साय बीती रात करीब 8 बजे शौच के लिए अपने घर से लगे हुए जंगल की ओर गया था। इसी दौरान एक दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीण की चीख पुकार सुनकर जब गांव के लोग बाहर निकले तो हाथी भीड़ देखकर हिंसक को गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद उक्त हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।

Join Whatsapp Group